नयी दिल्ली: सीबीआई ने उद्योगपतियों व अन्य के साथ टैप की गई टेलीफोन बातचीत की जांच के संबंध में पूर्व कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया से पूछताछ की है.सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी द्वारा राडिया एवं अन्य के खिलाफ दर्ज चार आरंभिक जांच के संबंध में पिछले सप्ताह राडिया से दो घंटे तक पूछताछ की. इस घटनाक्रम पर राडिया को भेजे गए एसएमएस का जवाब नहीं आया.
सीबीआई ने ट्राई के पूर्व प्रमुख प्रदीप बैजल के साथ राडिया की बातचीत के संबंध में आरंभिक जांच में पूर्व कारपोरेट लाबिस्ट को नामजद किया है. यह बातचीत कथित तौर पर रिलायंस इंडस्टरीज के पक्ष में बैजल को पाइपलाइन परामर्श समिति के चेयरमैन नियुक्त करने के संबंध में थी. पूर्व ट्राई चेयरमैन बैजल ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा, ‘‘अगर जांच की जा रही है तो मैं इसमें सहयोग करुंगा.’’