लखनऊ: रामपुर जिले की खार सीट से कांग्रेस विधायक नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने आरोप लगाया है कि नगर विकास मंत्री आजम खां के आदेश पर उनके पुरखों द्वारा बनवाये गये रामपुर किले के दोनों दरवाजों को तोडवाये जाने की साजिश की गयी है और उन्होंने राज्यपाल बी. एल. जोशी से इसमें हस्तक्षेप का आग्रह किया है.
नवेद मियां ने इससे पहले भी रामपुर में नवाबी काल के कई दरवाजों को तोड दिये जाने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि पिछले महीने आजम खां ने रामपुर किले के दोनों दरवाजों को तुडवा दिये जाने की इच्छा जताते हुए जिलाधिकारी रामपुर को पत्र लिखा है, जिस पर आगे की कार्रवाई भी शुरु हो गयी है. उन्होंने राज्यपाल को इस संबंध में आजम खां की तरफ से 22 नवम्बर 2013 को जिलाधिकारी रामपुर को भेजे गये पत्र की छायाप्रति भी सौंपी है.
छायाप्रति के अनुसार, खां ने जिलाधिकारी रामपुर को लिखा है, ‘‘किले के दोनों दरवाजे जीर्ण अवस्था में है..जिससे किसी बडे हादसे का अंदेशा हो सकता है. ये द्वार न तो ऐतिहासिक है न किसी सम्मान का प्रतीक. इससे पूर्व कि आम लोगों को जानमाल का नुकसान हो, नियमानुसार इसकी जांच पीडब्लूडी से करवाकर यदि इसको गिराया जाना आवश्यक हो तो उसमें कोई देर नहीं लगायी जाये.’’ आजम ने अपने पत्र में यह भी लिखा है, ‘‘इस प्रकार की इमारतें और बनावटे अपराध का कारण होती हैं, इन दरवाजों में बनी हुई कोठरियां कुकर्म के लिए भी जानी जाती हैं. इसलिए स्वस्थ माहौल के लिए ऐसी चीजों को हटा देना जरुरी है.’’