Advertisement
फैशन इंडस्ट्री में संवारें कैरियर
ग्लोबलाइजेशन के बाद भारतीय फैशन इंडस्ट्री का तेजी से विस्तार हुआ. फिल्म एवं टेलीविजन जगत भी इस विस्तार का एक बड़ा आधार बना. यही वजह है कि आज फैशन इंडस्ट्री को संभावनाओं के क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है़ इसमें कैरियर के अनेक विकल्प मौजूद हैं. आपमें अगर क्रिएटिविटी के थोड़े से भी गुण […]
ग्लोबलाइजेशन के बाद भारतीय फैशन इंडस्ट्री का तेजी से विस्तार हुआ. फिल्म एवं टेलीविजन जगत भी इस विस्तार का एक बड़ा आधार बना. यही वजह है कि आज फैशन इंडस्ट्री को संभावनाओं के क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है़ इसमें कैरियर के अनेक विकल्प मौजूद हैं. आपमें अगर क्रिएटिविटी के थोड़े से भी गुण हैं, तो आप फैशन डिजाइनिंग को कैरियर के तौर पर चुन सकते हैं.
सब्यसाची मुखर्जी, रितु बेरी, मनीष अरोरा, जे जे वलाया, स्नेहा अरोरा , प्रबल गुरुंग, ये सभी नाम आज फैशन इंडस्ट्री की प्रसिद्ध शख्सीयत हैं. इन सभी ने फैशन जगत की ओर अपने कदम वाया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) बढ़ाये. आज ये सभी कामयाब फैशन डिजाइनर के तौर पर स्थापित हैं. आपमें भी अगर फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की चाह और इसके लिए बेहद जरूरी मानी जानेवाली रचनात्मक प्रतिभा है, तो आपके पास मौका है देश के प्रसिद्ध फैशन टेक्नोलॉजी इंस्ट्रीट्यूट निफ्ट में प्रवेश का. देश भर में फैले 15 कैंपस वाले निफ्ट से विभिन्न विशिष्ट कोर्सेज में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई की जा सकता है.
मिलेंगे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवसर
फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैरियर के कई रास्ते खुल जाते हैं. कॉस्ट्यूम डिजाइनर, फैशन कंसल्टेंट, टेक्निकल डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, प्रोडक्शन पैटर्न मेकर, फैशन कॉर्डिनेटर के तौर पर काम कर सकते हैं. फैशन हाउस और मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स रोजगार के बेहतरीन मौके देता है.
यहां प्रोडक्शन मैनेजमेंट, फैशन मार्केटिंग, फैशन मीडिया, क्वालिटी कंट्रोल, फैशन एक्सेसरीज डिजाइन और ब्रांड प्रमोशन में काम कर सकते हैं. आप चाहें तो स्वतंत्र रूप से अपना काम भी शुरू कर सकते हैं.
कौन से हैं कोर्स
बैचलर ऑफ डिजाइन- बी डेस (फैशन डिजाइन/लेदर डिजाइन/एक्सेसरी डिजाइन / टेक्सटाइल डिजाइन/ निट्वेयर डिजाइन /फैशन कम्यूनिकेशन), बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी(बीएफटेक), मास्टर ऑफ डिजाइन (एम डैस), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (एम एफ एम), मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एम एफ टेक).
10 जनवरी तक आवेदन
निफ्ट की वेबसाइट से 10 जनवरी, 2016 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किये जा सकते हैं. 14 फरवरी, 2016 को निफ्ट में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 21 जनवरी, 2016 है.
कौन कर सकते हैं आवेदन
बैचलर आॅफ डिजाइन – 12वीं पास, बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी- केमेस्ट्री, फिजिक्स एवं मैथ्स विषय में 12वीं पास होना चाहिए. मास्टर ऑफ डिजाइन/मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट – स्नातक की डिग्री होना चाहिए. मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी- बीइ/बीटेक की डिग्री रखनेवाले कर सकते हैं आवेदन.
कैसे मिलेगा प्रवेश
निफ्ट में प्रवेश के लिए दो चरणों की परीक्षा से गुजरना होता है- जीएटी एवं सीएटी. पहले चरण में रिटेन टेस्ट होता है. इसमें जनरल एबिलिटी टेस्ट की परीक्षा होती है.
दो घंटे की इस परीक्षा में इंगलिश कॉम्प्रिहेंशन, एनालिटिकल एबिलिटी, कम्युनिकेशन एबिलिटी के अलावा साइंस, मैथ्स आदि से जुड़े जेनरल नॉलेज और देश-दुनिया की समसामयिक घटनाओं से जुड़े करेंट अफेयर्स से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. दूसरे चरण में क्रिएटिविटी और फैशन के प्रति लगाव की परख के लिए सिचुएशन टेस्ट लिया जाता है. यह प्रवेश परीक्षा अंग्ररेजी भाषा में ली जाती है.
कैसे करें आवेदन
निफ्ट की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट में आवेदन से जुड़े दिशा निर्देश और पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है. अावेदन शुल्क के तौर पर 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते हैं.
वेबसाइट http://www.nift.ac.in/admissions.html
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement