श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज सुबह एक मुठभेड़ में तीन अज्ञात उग्रवादी मारे गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया यहां से करीब 90 किमी दूर हंदवाडा के शतीपुरा गांव में देर रात हुई मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए. मारे गए उग्रवादियों की पहचान और उनके गुट के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि उग्रवादी लश्कर ए तैयबा से संबद्ध थे.
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से 3 ए के रायफलें बरामद की गई हैं. उन्होंने बताया कि जिस मकान में उग्रवादी छिपे थे वह मकान अभियान में नष्ट हो गया. इलाके में उग्रवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद कल सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरु किया था. सुरक्षा बलों ने पूरा इलाका घेर लिया जिसके बाद उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरु कर दी. सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई करने पर मुठभेड़ होने लगी.