अहमदाबाद : जासूसी मामले में सत्तारुढ भाजपा पर दबाव बढाते हुए गुजरात में कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर राज्य सरकार की ओर से गठित जांच आयोग को खत्म करने की मांग की है.इस आयोग को एक महिला आर्किटेक्ट की कथित अवैध निगरानी की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
विपक्षी दल ने जासूसी मामले और गृह विभाग की ओर से फोन टैपिंग के मामले में जांच के लिए स्वतंत्र आयोग बनाने की भी मांग की है. इस संबंध में राज्य कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कमला बेनीवाल को एक ज्ञापन सौंपा.