जम्मू : गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज जम्मू में ललकार रैली को संबोधित करने वाले हैं. लेकिन इससे पहले जम्मू के उद्धमपुर में बम ब्लास्ट किया गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है और दो लोग घायल हो गये हैं. घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मोदी की रैली जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में हो रही है. मोदी के भाषण से पहले भाजपा अध्यक्ष रराजनाथ सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. इधर मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.
मोदी की रैली आतंकी हमले के मद्देनजर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जम्मू के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. रैली स्थल को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है.