10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्ति आजाद को मिला आडवाणी और जोशी का भी साथ!

नयी दिल्ली : डीडीसीए मामले में आवाज उठाने की वजह से पार्टी में अनुशासनहीनता के आरोप झेल रहे कीर्ति आजाद को बुधवार को पार्टी ने सस्‍पेंड कर दि‍या जिसके कारण कुछ पार्टी सांसद नाराज बताए जा रहे हैं. खबर है कि पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल की बैठक पार्टी सांसद मुरली मनोहर जोशी […]

नयी दिल्ली : डीडीसीए मामले में आवाज उठाने की वजह से पार्टी में अनुशासनहीनता के आरोप झेल रहे कीर्ति आजाद को बुधवार को पार्टी ने सस्‍पेंड कर दि‍या जिसके कारण कुछ पार्टी सांसद नाराज बताए जा रहे हैं. खबर है कि पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल की बैठक पार्टी सांसद मुरली मनोहर जोशी के घर हुई जिसमें इस मामले पर चर्चा हुई.

जानकारी के अनुसार इस बैठक में वरि‍ष्‍ठ भाजपा नेता लालकृष्‍ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांताकुमार मौजूद थे. आपको बता दें कि कीर्ति आजाद ने पार्टी से सस्‍पेंड होने के बाद मार्गदर्शक मंडल से मांग की थी कि वो इस मामले में हस्‍तक्षेप करें.गौरतलब है कि भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें सस्‍पेंड करने का नोटिस मिला है लेकिन उसमें स्‍पष्‍ट नहीं है कि मेरी कौन सी गतिविधि पार्टी विरोधी है. आजाद ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से हस्‍तक्षेप की मांग की है.

इस मामले में कीर्ति आजाद को पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से भी समर्थन मिला है. कीर्ति ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे निलंबन नोटिस मिला है और मैं इसका जवाब दूंगा. सुब्रमण्यम स्वामी ने मुझे नोटिस का जवाब लिखने में मदद करने का आश्वासन दिया है. कीर्ति के बचाव में आए सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि पार्टी को आजाद जैसे ईमानदार व्यक्ति को गंवाना देना चाहिए. स्वामी ने कहा कि मैं बीजेपी के नोटिस का जवाब देने में आजाद की मदद करूंगा. मुझे ऐसा करने का पूरा अधिकार है.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने डीडीसीए में कथित गडबडियों को उजागर करने के लिये संवाददाता सम्मेलन करने वाले भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को निलंबित किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आजाद के आरोपों की जांच कराने की मांग की. राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे से वापस लौटते समय लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मोदी जी चुनाव के दौरान तरह-तरह के घोटालों की बातें करते थे. अब क्रिकेट घोटाला सामने आया है. इसे उजागर करने वाले सांसद को निलंबित कर दिया गया….. और ना खाउंगा और ना खाने दूंगा की बात कहने वाले प्रधानमंत्री जी बिल्कुल चुप हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री हैं और लोगों का भरोसा टूट रहा है, उन्हें एक्शन लेना चाहिये. उन्हें जांच करानी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें