नयी दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता ने कांग्रेस की नींद हराम कर दी है. मोदी अपनी रैली में कांग्रेस के दिग्गजों को अपने निशाने पर लेने से पीछे नहीं हटते हैं.
मोदी की इस हमले से बचने के लिए कांग्रेस ने अपनी टीम में बदलाव लाने का मन बना लिया है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस अपनी मीडिया सेटअप,प्रवक्ता और टीवी न्यूज चैनलों में पैनलिस्ट की टीम में फेरबदल करने की योजना बना रही है. यह फेरबदल आगामी चुनाव के मद्देनजर की जानी है, साथ ही पार्टी नये कमर को अपनी टीम में जगह देने की सोच रही है.