नयी दिल्ली:कोबरापोस्ट वेबसाइट ने आज आरोप लगाया कि आईटी कंपनियां नेताओं की लोकप्रियता कृत्रिम रुप से बढ़ाने एवं विपक्षी नेताओं की छवि खराब करने के लिए फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों का दुरुपयोग कर रही है.
कोबरापोस्ट ने स्टिंग आपरेशन ‘ब्लू वायरस’ देशभर में करीब दो दर्जन छोटी आईटी कंपनियों का खुलासा करने का दावा किया है. वेबसाइट का दावा है कि ये कंपनियां सोशल मीडिया पर प्रतिष्ठा प्रबंधन सेवाएं दे रही हैं और फर्जी प्रशंसकों की भी पेशकश कर रही हैं. साथ ही, दूसरों के आईपी पते का इस्तेमाल कर अपमानजनक विषय वस्तु जारी कर रही हैं.
कोबरापोस्ट ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि ऑपरेशन ब्लू वायरस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि सोशल मीडिया प्रचार में भाजपा सबसे आगे हैं बशर्ते कि कंपनियों के दावे पर भरोसा किया जाए. इसलिए यह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी हैं जिनके लिए दर्जनों कंपनियां काफी काम कर रही हैं.