नयी दिल्ली: पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक भाषणों के ‘‘तेजी से गिरते स्तर’’ को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने गुरुवार को सभी पार्टियों को नोटिस जारी किया और चेतावनी दी कि यदि चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘असंयमित एवं अभद्र’’ भाषा का इस्तेमाल बार-बार किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सभी राजनीतिक पार्टियों को जारी एडवाइजरी में चुनाव आयोग ने कहा, ‘‘आयोग सभी राजनीतिक पार्टियों को बताना चाहता है कि आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन तथा असंयमित एवं अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर दोषी राजनीतिक पार्टियों पर कार्रवाई की जा सकती है.’’
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और दिल्ली विधानसभा के चुनावों के दौरान जारी राजनीतिक भाषणों के तेजी से गिरते स्तर पर ‘‘गंभीर चिंता’’ और ‘‘गहरी नाराजगी’’ जाहिर करते हुए चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को यह चेतावनी दी है.