नयी दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर ने कहा कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया को तहलका के संपादक तरण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करनी चाहिए. एडिटर्स गिल्ड के अध्यक्ष एन रवि को भेजे गए पत्र में नैयर ने कहा कि निकाय को एक स्थायी समिति गठित करनी चाहिए जो मीडिया में काम करने वाली महिला द्वारा पुरष पत्रकारों के खिलाफ लगाए गए छेड़खानी या प्रताड़ना के शिकायतों की जांच करेगी.
अपने पत्र में नैयर ने कहा कि गिल्ड ने तेजपाल की निंदा करके अच्छा काम किया लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि मामला यहीं नहीं रकना चाहिए. नैयर ने रवि को लिखे गए अपने पत्र में कहा, ‘‘आप अपनी अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित करें. तहलका द्वारा गठित निकाय वैसी भरोसेमंद जांच नहीं कर सकता है, जैसा एडिटर्स गिल्ड की समिति कर सकती है.’’ उन्होंने अपने सुझावों पर चर्चा के लिए गिल्ड की कार्यकारिणी की तत्काल बैठक बुलाने को कहा.
उन्होंने कहा, ‘‘तेजपाल पर हम क्या कार्रवाई करते हैं और भविष्य में इस तरह के शर्मनाक वाकयों को रोकने के लिए हम क्या कदम उठाते हैं इसको लेकर सारी नजरें हमपर टिकी हुई हैं.’’