10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

66 मौजूदा विधायकों की संपत्ति 5 साल में करीब 250 फीसदी बढ़ी

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक बार फिर मैदान में उतरे मौजूदा 66 विधायकों की संपत्ति में पिछले 5 साल में औसतन 259 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) और दिल्ली एलेक्स वाच द्वारा किए गए हलफनामों के विश्लेषण में आज यहां यह बात कही गई है. कुल […]

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक बार फिर मैदान में उतरे मौजूदा 66 विधायकों की संपत्ति में पिछले 5 साल में औसतन 259 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) और दिल्ली एलेक्स वाच द्वारा किए गए हलफनामों के विश्लेषण में आज यहां यह बात कही गई है. कुल 796 उम्मीदवारों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया जिनमें से मौजूदा विधायक सहित एक तिहाई उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के 70 में 61, भाजपा के 58 और आप के 33 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं, 4 उम्मीदवारों ने अपने पास किसी तरह की संपत्ति नहीं होने का दावा किया है.

बृजवासन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सत प्रकाश राणा ने अपनी संपत्ति में सर्वाधिक वृद्धि होने की घोषणा की है. उनके मुताबिक उनकी संपत्ति 2008 में 6. 38 करोड़ रुपये की थी जो 2013 में बढ़कर 111. 89 करोड़ रुपये की हो गई. इस तरह, इसमें 105. 51 करोड़ की वृद्धि हुई. वहीं, राजौरी गार्डन सीट से शिअद के मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने पास 235. 51 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की है जो सर्वाधिक है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मोती नगर से कांग्रेस के सुशील गुप्ता हैं जिन्होंने 164. 44 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है.

बदरपुर विधानसभा से कांग्रेस के राम सिंह नेताजी की संपत्ति में 50. 26 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. एडीआर के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग मित्तल ने बताया कि जंगपुरा सीट से कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह की संपत्ति में 27. 99 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें