फगवाड़ा (पंजाब) : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की 21 दिसंबर से प्रस्तावित पंजाब यात्रा के दौरान महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता उन्हें काला झंडा दिखाएंगी. मोदी मोगा में एक रैली को संबोधित करने के लिए पंजाब जा रहे हैं.
मोगा की रहने वाली पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मालती थापर ने मोदी पर गुजरात की एक महिला के ‘निजता के अधिकार की अनदेखी’ कर उसकी जासूसी करवाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि लोग ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं करेंगे.
थापर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में तथाकथित ‘‘मोदी फैक्टर का कोई मायने नहीं है.’’ उन्होंने मोदी पर देश का सांप्रदायिकीकरण करने और देश की राजनीति का ध्रुवीकरण करने के आरोप लगाए.
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदी जहां भी रैली संबोधित करने जाते हैं, अपनी पार्टी और उसके सहयोगियों के लिए निराशाजनक हार का निशान छोड़ जाते हैं. ऐसा पंजाब में भी साबित होगा क्योंकि शिअद-भाजपा गठबंधन को लोकसभा चुनावों में करारी शिकस्त मिलने वाली है.’’