नयी दिल्ली : मोदी को विलन के रुप में पेश करने के कथित प्रयासों के लिए विरोधी दलों को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस देश की सबसे सांप्रदायिकपार्टी है जो अल्पसंख्यकों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के मन में भय पैदा करने का काम करती है.
पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस का मुख्य हथियार भय पैदा करना है. उन्होंने कहा, कांग्रेस सबसे सांप्रदायिक पार्टी है.. मीडिया के कुछ लोग तथा वामदल एवं कांग्रेस के कुछ लोग भाजपा और मोदी को विलन की तरह पेश करना चाहते हैं. कांग्रेस की मुख्य पूंजी भय है और भय पैदा करने के लिए वह वोट बैंक की राजनीति करती है.