नयी दिल्ली : मशहूर लेखिका अरुंधती रॉय ने तहलका मामले में कहा कि इस घटना ने उनका दिल दुखाया है. उन्होंने कहा कि तरुण तेजपाल मेरे दोस्त रहे हैं, लेकिन दोनों की दुनिया अलग है. दोनों के विचार अलग हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें शुरू से ही लग रहा था कि इस मामले में तेजपाल नहीं बच सकते हैं. ऐसे में कुछ बोलना मैं जरूरी नहीं समझ रही थी लेकिन अब अमीर वकिल उनके पक्ष में आ गये हैं. तो अब इस मामले में बोला जा सकता है और समय आ गया है जब सच के पक्ष में खड़ा हुआ जाए.
अरुंधती रॉय ने एक अंग्रेजी अखबार के कॉलम में लिखा है, कल तक जिस लड़की को तेजपाल अपने यहां नौकरी पर रखना चाहते थे वही आज अचानक चरित्रहीन ही नहीं फासिस्टों का एजेंट हो गयी है. उन्होंने कहा कि यह रेप नंबर दो है, यह उन मुल्यों और उस राजनीति से रेप है जिससे जुड़े होने का दावा तहलका करती है. अरुंधती रॉय ने लिखा है जो कुछ भी हुआ और जो हो रहा है उससे मेरा दिल टूट गया है.