शिलांग : राज्य के विपक्षी दल मेघालय पीपुल्स फ्रंट ने आज आरोप लगाया कि गारो पहाड़ी क्षेत्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली राज्य सरकार के सदस्यों का उग्रवादी समूहों के साथ गठजोड़ है. विपक्ष ने इसकी जांच कराने की भी मांग की.
मेघालय पीपुल्स फ्रंट (एमपीएफ) के अध्यक्ष डोंकुपर रॉय ने राज्यपाल को सौंपे एक ज्ञापन में कहा, (गारो पहाड़ी क्षेत्र में) सत्तारुढ़ समूह के सदस्यों और उग्रवादियों के बीच के गठजोड़ की विस्तृत जांच कराने की जरुरत पर एमपीएफ बल दे रहा है. विपक्ष के नेता ने कहा कि इस गठजोड़ से पुलिस का मनोबल बुरी तरह गिर गया है और उनके लिए कार्य करना कठिन हो गया है.