चंडीगढ़ : हरियाणा के यमुनानगर में आज सुबह एक विशेष ट्रेन का इंजन आंशिक रुप से पटरी से उतर गया लेकिन इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ.चंडीगढ़ में आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों को यमुनानगर से चंडीगढ़ ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन यमुनानगर स्टेशन से रवाना हुई.
अंबाला मंडल के एक रेल अधिकारी ने फोन पर पीटीआई से कहा कि इंजन यमुनानगर रेलवे स्टेशन से मात्र दो किलोमीटर दूर आंशिक रुप से पटरी से उतर गया.अधिकारी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और इस मामले में जांच के आदेश दे दिये गए हैं.’’ट्रेन में सवार छात्रों ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना के समय ट्रेन बहुत धीमी गति से चल रही थी.
उन्होंने कहा, ‘‘यदि ट्रेन की गति तेज होती तो स्थिति अधिक खराब हो सकती थी.’’उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार कुछ छात्र परीक्षास्थल पर समय पर पहुंचने के लिए बसों और टैक्सियों में सवार हो गए.रेल अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में सवार कई अन्य यात्रियों को पास के अंबाला सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से अन्य ट्रेनों में बैठाया गया. घटना के तीन घंटे से कुछ अधिक समय बाद प्रभावित रेल मार्ग पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया.