डीह (रायबरेली) : सलोन तहसील क्षेत्र के भटनोसा गांव की एक लड़की ने सांवला दूल्हे को देख कर शादी करने से इनकार कर दिया. बारात पहुंचने पर दुल्हन की नजर दूल्हे पर पड़ी तो वह तमतमा उठी. अचानक दुल्हन के शादी से इनकार करने पर बैंडबाजे की आवाज बंद हो गयी.
मानमनौव्वल का दौर चला, लेकिन दुल्हन राजी नहीं हुई. आखिर में बिना दूल्हन के ही बारातियों को बैरंग लौटना पड़ा. उधर, सूची चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि मामला जानकारी में आया है. किसी पक्ष ने सूची में तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी.