नयी दिल्ली: तहलका के संपादक तरुण तेजपाल से जुड़े विवाद के गर्माने के बीच विधि मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि जो भी बात सामने आई है, उसकी जांच होनी चाहिए.
इस विषय में पूछे जाने पर सिब्बल ने कहा, ‘‘ जो भी बात सामने आई है, उसकी जांच होनी चाहिए. ‘‘तरुण तेजपाल पर उनकी एक सहयोगी पत्रकार ने एक पखवाड़े पहले एक कार्यक्रम के दौरान उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है जिसके बाद गोवा पुलिस ने तेजपाल पर मुकदमा दर्ज किया है और वह संभावित गिरफ्तारी का सामना कर रहे हैं. अपराध शाख का विशेष जांच दल दिल्ली में तेजपाल से पूछताछ करेगा और पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी से इंकार नहीं किया है.