7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना के गठन के आड़े आ रही हैं नयी चुनौतियां:इब्राहिम

नयी दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विभाजन को लेकर विधेयक का मसौदा तैयार करने की सरकारी प्रक्रिया के बीच खुफिया ब्यूरो के प्रमुख आसिफ इब्राहिम ने आज कहा कि पृथक तेलंगाना के गठन को लेकर हो रहे जवाबी आंदोलनों के चलते सुरक्षा एजेंसियों के सामने नई चुनौतियां खडी हो गयी हैं. राज्यों के पुलिस महानिदेशकों और […]

नयी दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विभाजन को लेकर विधेयक का मसौदा तैयार करने की सरकारी प्रक्रिया के बीच खुफिया ब्यूरो के प्रमुख आसिफ इब्राहिम ने आज कहा कि पृथक तेलंगाना के गठन को लेकर हो रहे जवाबी आंदोलनों के चलते सुरक्षा एजेंसियों के सामने नई चुनौतियां खडी हो गयी हैं. राज्यों के पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में इब्राहिम ने कहा कि तेलंगाना के गठन की मांग को लेकर जवाबी आंदोलन और प्रदर्शन हुए हैं. इस स्थिति ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के लिए नई चुनौतियां खडी कर दी हैं.

इस बीच एक संबद्ध घटनाक्रम में आंध्र प्रदेश के विभाजन से जुडे मुद्दों पर विचार के लिए गठित मंत्री समूह अपनी रिपोर्ट और तेलंगाना विधेयक के मसौदे को अंतिम रुप देने के लिए 27 नवंबर को बैठक करेगा. इसके बाद अगले सप्ताह रिपोर्ट और विधेयक का मसौदा केंद्रीय मंत्रिमंडल को सौंपे जाने की उम्मीद है.गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह ने आंध्र प्रदेश के विभाजन, परिसंपत्तियों के बंटवारे और विभिन्न संबद्ध पक्षों की ओर से आये सुझावों और इनसे जुडे मुद्दों पर आज चर्चा की.शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें कई विकल्पों पर चर्चा करनी है. चर्चा चल रही है. हम विधेयक (संसद के) शीतकालीन सत्र में लाएंगे.’’ मंत्री समूह ने अंतिम रिपोर्ट और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें