नयी दिल्ली : पक्षाघात के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गये भाकपा के वरिष्ठ नेता एबी बर्धन की हालत में सुधार हो रहा है हालांकि उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पार्टी के नेता अतुल अंजान नेसोमवार को बताया कि बेचैनी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद कल जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराए गये 92 वर्षीय बर्धन ने इंजेक्शन पर प्रतिक्रिया दी, उन्होंने अपनी आंखे खोली और उनके बायें पैर में हरकत देखी गयी.
अंजान ने कहा, उन्हें आईसीयू में रखा गया है. ब्रीदिंग सपोर्ट सिस्टम से उन्हें मदद दी जा रही है. उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों ने कहा है कि उनके लिए 72 घंटे महत्वपूर्ण हैं. यह अच्छा है कि उन्हें दी जा रही दवाओं का थोड़ा बहुत असर हो रहा है और उनमें सुधार दिख रहा है. उन्होंने कहा कि कल, वह उपचार का कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे. लेकिन अब, सुबह में जब उन्हें इंजेक्शन दी गयी तो उन्होंने अपनी आंखे खोली, उनके बायें पैर में हरकत देखी गयी. उनकी इच्छा शक्ति उनके ठीक होने में उनकी मदद कर रही है.
वहीं, राकांपा प्रमुख शरद पवार, माकपा सांसद मोहम्मद सलीम और पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात समेत राजनेताओं और ट्रेड यूनियन और वाम पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने बर्धन के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए अस्पताल गये. अंजान ने कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मुझसे फोन पर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. यादव ने हर तरह की मदद की पेशकश की.