चेन्नई : भारतीय मौसम विभाग ने आज कहा है कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘हेलेन’ आंध्रप्रदेश के तट से कल होकर गुजरेगा जिसके चलते भारी बारिश होने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि भारी चक्रवाती तूफान कुछ समय के लिए धीमी गति से पश्चिमी-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा और फिर यह पश्चिमी-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ता हुए नेल्लोर व मछलीपत्तनम के बीच पड़ने वाले दक्षिणी आंध्रप्रदेश तट को ओंगोल के पास से 22 नवंबर की दोपहर को पार करेगा. मौसम विभाग ने तटीय आंध्रप्रदेश के कुछ इलाकों में भारी या बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है. विभाग ने रायलसीमा ओर उत्तरी तमिलनाडु से सटे इलाकों में भारी या बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने कहा, ‘‘100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं की गति दक्षिणी आंध्र पदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तट पर लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी.’’ 55 से 65 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं की गति उत्तरी आंध्रप्रदेश, उत्तर तमिलनाडु और पुडुचेरी में 75 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी. विभाग ने कहा कि आंध्रप्रदेश के तट के पास समुद्र काफी उग्र रहेगा. उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों पर यह अशांत या बेहद अशांत रहेगा.