21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्‍नई बाढ़ : पटरी पर लौट रही जिदंगी

चेन्नई : चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में रुक रुक कर बारिश होने के बीच स्थिति में सुधार हो रहा है वहीं अगले दो दिनों के मौसम पूर्वानुमान में और बारिश होने की बात कही गयी है. अदयार और कूम नदियों में जलस्तर कम होने के बीच सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उडानें तथा चेन्नई […]

चेन्नई : चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में रुक रुक कर बारिश होने के बीच स्थिति में सुधार हो रहा है वहीं अगले दो दिनों के मौसम पूर्वानुमान में और बारिश होने की बात कही गयी है. अदयार और कूम नदियों में जलस्तर कम होने के बीच सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उडानें तथा चेन्नई सेंट्रल और इग्मोर से रेल सेवाएं आज से बहाल कर दी गई.

चेन्नई में बीते कल भी रुक रुक बारिश होती रही. एकाध बार भारी बारिश भी हुयी. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटों में चेन्नई, उसके उपनगरीय क्षेत्र, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर तथा कुडलूर जिलों में और बारिश होने की बात कही है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि बारिश से प्रभावित कुडलूर में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. उसने यह भी कहा कि कम दबाव के दो क्षेत्रों के कारण आज बारिश हुयी. चेन्नई शहर के आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ छींटे पड सकते हैं.

कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. लेकिन उन इलाकों में बिजली की आपूर्ति एहतियान शुरु नहीं की गयी है जहां अभी पानी जमा है. कई निजी और सरकारी बैंकों ने आज काम किया ताकि बारिश के कारण लंबित कामकाज को पूरा किया जा सके. बारिश के कारण एटीएम सेवाएं भी ठप हो गयी थीं.

राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर आदि जिलों के स्कूलों और कालेजों में कल छुट्टियां घोषित कर दी हैं. चेन्नई से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उडानें, दिन और रात दोनों की, कल सुबह से शुरु हो जाएंगी. बीते कल में आंशिक रुप से सेवाएं शुरु की गयीं.

Undefined
चेन्‍नई बाढ़ : पटरी पर लौट रही जिदंगी 2

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि कल यानी सात दिसंबर को सुबह छह बजे से चेन्नई हवाई अड्डे पर घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उडानें दिन और रात हर समय चालू रहेंगी. प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके पहले डीजीसीए ने रात में विमानों के परिचालन के लिए निरीक्षण किया था. भारी बारिश के कारण पिछले मंगलवार की रात से ही हवाई अड्डा बंद कर दिया गया था. मौके पर मुआयना करने के लिए नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू कल चेन्नई हवाई अड्डे का दौरा कर सकते हैं.

हवाई अड्डा प्राधिकरण सूत्रों ने कहा कि शाम पांच बजे तक चेन्नई हवाई अड्डे से कुल पांच उडानें रवाना हुयीं या उतरीं. हवाई अड्डे पर फंसा हुआ ओमान एयर का एक विमान आज मस्कट के लिए रवाना हो गया. इसके अलावा चार अन्य विमान यहां से रवाना हुए या उतरे.

दक्षिण रेलवे ने यह घोषणा कर दी थी कि आज सुबह से चेन्नई सेंट्रल और एग्मोर टर्मिनलों से 80 प्रतिशत ट्रेनें शुरु कर दी जायेंगी. एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि अदयार नदी पर बने सैदापेट पुल में आयी गडबडी को ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं और इंजीनियर तथा स्टाफ दिन रात काम कर रहे हैं. बाढ के दौरान कुल 560 ट्रेनें रद्द की गयीं. इस बीच स्थिति में सुधार के साथ ही हेलीकाप्टरों से भोजन के पैकेट गिराने का काम बंद कर दिया गया है. साथ ही हवाई राहत एवं बचाव अभियान भी बंद कर दिया गया है.

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत सरकार की ओर से यहां सब्जियों की बिक्री के लिए 11 मोबाइल दुकानें शुरु की गयी हैं. चेन्नई निगम ने बताया कि 24,500 सफाईकर्मी शहर को साफ करने में जुटे हुए हैं. इनमें से करीब दो हजार कर्मी अन्य जिलों से हैं. मुख्यमंत्री जयललिता ने उन सात लोगों के परिजनों को चार चार लाख रुपए की सांत्वना राशि मंजूर की जिनकी एक से चार दिसंबर के बीच तमिननाडु के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण मौत हो गयी थी.

राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आक्सीजन की कमी से बचने के लिए अन्य राज्यों से 50 हजार लीटर मेडिकल आक्सीजन की खरीद की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर आक्सीजन की आपूर्ति पर नजर रख रहे हैं. बुधवार को एक निजी अस्पताल में आक्सीजन और वेंटिलेटर के बंद हो जाने के कारण 18 लोगों की मौत हो गयी थी. बारिश के कारण जेनरेटर सेट पानी में डूब गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें