9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल के चक्‍कर में की भाई की हत्या

मुम्बई : मुम्बई के एक हीरा दलाल के 13 वर्षीय पुत्र का कथित रुप से फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि किशोर आदित्य रांका का अपहरण उसके अपने चचेरे भाई हिमांशु रांका (28) ने अपने सहयोगी बृजेश संघवी के साथ मिलकर आईपीएल […]

मुम्बई : मुम्बई के एक हीरा दलाल के 13 वर्षीय पुत्र का कथित रुप से फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि किशोर आदित्य रांका का अपहरण उसके अपने चचेरे भाई हिमांशु रांका (28) ने अपने सहयोगी बृजेश संघवी के साथ मिलकर आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए किया था. बृजेश आदित्य के बड़े भाई का मित्र था. दोनों को इस अपराध के सिलसिले में कल गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार आदित्य के पिता जितेंद्र को गत सोमवार को एक सार्वजनिक बूथ से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम राकेश बताते हुए आदित्य के पुत्र को छोड़ने के बदले 30 लाख रुपये की मांग की.

जितेंद्र ने तब अपनी पत्नी को फोन किया और आदित्य के बारे में पूछा. उसने बताया कि किसी ने उसे बुलाया था और कहा कि वह आदित्य को चाबियां लेने के लिए भेजे, जो उसके पिता ने दी हैं. आदित्य के पिता जितेंद्र तब हिमांशु के साथ मध्य मुम्बई वीपी रोड पुलिस थाने गए और मामला दर्ज कराया. उन्हें नहीं पता था कि अपहरण में उसी का हाथ है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने हिमांशु से संदेह के आधार पर पूछताछ शुरु की. सख्ती करने पर उसने बताया कि अपहरण का षड्यंत्र उसने ही रचा था. पुलिस ने बाद में बृजेश को गिरफ्तार कर लिया जिसने वास्तव में लड़के का अपहरण किया था. अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों लड़के को पास के रायगढ़ जिला लेकर गए और उसकी हत्या करने के बाद उसका शव जला दिया.’’ दोनों को बाद में अदालत में पेश किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें