काबुल: देश के पूर्वी हिस्से में एक प्रांतीय गवर्नर के परिसर के बाहर स्थित चौकी पर हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम एक पुलिस अधिकारी मारा गया और नौ अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पहला बम जलालाबाद में आज तड़के फटा जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
घटनास्थल पर बचाव अभियान के लिए पुलिसकर्मियों के पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद दूसरा विस्फोट हुआ जिसमें एक पुलिस अधिकारी मारा गया तथा पांच पुलिसकर्मी और तीन नागरिक घायल हो गए.गवर्नर के प्रवक्ता अहमद जिया अब्दुलजई ने बताया कि प्रशासन इस बात की जांच में जुटा है कि गवर्नर के परिसर के समीप भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद उग्रवादी किस प्रकार बम लगाने में सफल हो गए.गौरतलब है कि तालिबान उग्रवादी काफी समय से सरकारी बलों पर हमले कर रहे हैं.