14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध जासूसी मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस में वाक्युद्ध

नयी दिल्ली: अवैध रुप से जासूसी कराने के मामले में शुरु विवाद आज और गहरा हो गया तथा भाजपा ने मामले की उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने की कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया. दूसरी ओर सत्तारुढ़ कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी पर गुजरात में ‘‘फासीवादी’’ व्यवस्था की अगुवाई करने का […]

नयी दिल्ली: अवैध रुप से जासूसी कराने के मामले में शुरु विवाद आज और गहरा हो गया तथा भाजपा ने मामले की उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने की कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया. दूसरी ओर सत्तारुढ़ कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी पर गुजरात में ‘‘फासीवादी’’ व्यवस्था की अगुवाई करने का आरोप लगाया जिसने एक महिला की जासूसी कराने का कथित रुप से अवैध आदेश दिया. भाजपा ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी को ऐसी मांग करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि इस मामले में जिस महिला का नाम आ रहा है, उसने कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी है.

मोदी के करीबी समङो जाने वाले गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह और आईपीएस अधिकारी जी एल सिंघल के बीच कथित रुप से हुई बातचीत के टेप की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए राज्यसभा में भाजपा के उप नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि वेब पोर्टल कोबरा पोस्ट ने भी इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है. कोबरापोस्ट ने ही कथित बातचीत की आडियो सीडी सार्वजनिक की है.प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की ओर से जांच की बात किया जाना ‘बकवास’ है. कानून व्यवस्था राज्य का विषय है. क्या संबंधित महिला ने इस मामले में शिकायत की है? उसके पिता ने यह कहते हुए बयान जारी किया है कि उन्होंने महिला के लिए सुरक्षा मांगी है. कांग्रेस और भारत सरकार किस हैसियत से जांच की मांग कर रहे हैं ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें