भोपाल: केंद्र की संप्रग सरकार को मात्र 200 दिन की मेहमान बताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यदि केंद्र और मध्यप्रदेश दोनों में भाजपा की सरकार होगी, तो राज्य का विकास तेजी से होगा और जनता के दोनों हाथों में लड्डू होंगे.
प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए मोदी ने आज छतरपुर, सागर, गुना एवं भोपाल की सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मात्र 200 दिन बाद केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनने वाली है और यदि प्रदेश की जनता यहां लगातार तीसरी बार पार्टी को चुनेगी, तो उसके दोनो हाथों में लड्डू होंगे.’’ उन्होंने केंद्र सरकार पर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने की वजह से विकास में रोड़े अटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसलिए राज्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो की मरम्मत नहीं होती और विकास के कामों में अड़ंगे डाले जाते हैं.
मोदी ने कहा कि वह यहां शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनाने या भाजपा को जिताने का आह्वान करने नहीं आए हैं. उन्होंने दावा किया कि यहां तो भाजपा जीत ही रही है, वह यहां जीत की गंगा में पुण्य कमाने आए हैं. यहां शिवराज सरकार ने जनता का विश्वास जीता है. अब तो विजय, विकास की राजनीति की ही होगी.