10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड में और आपदाएं आने की आशंका

नयी दिल्ली : उत्तराखंड में जून के मध्य में आई प्राकृतिक आपदा के बाद वहां के तलाशी, बचाव और राहत अभियानों में अहम भूमिका अदा करने वाले वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि उत्तराखंड क्षेत्र में और अधिक आपदाएं आने की आशंका है और इसके लिए राहत सामग्रियों को सुविधाजनक स्थानों […]

नयी दिल्ली : उत्तराखंड में जून के मध्य में आई प्राकृतिक आपदा के बाद वहां के तलाशी, बचाव और राहत अभियानों में अहम भूमिका अदा करने वाले वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि उत्तराखंड क्षेत्र में और अधिक आपदाएं आने की आशंका है और इसके लिए राहत सामग्रियों को सुविधाजनक स्थानों पर नियमित आधार पर पूरी तरह तैयार रखा जाना चाहिए.
उत्तराखंड में ‘ऑपरेशन राहत’ के वायुसेना समन्वयक रहे एयर वाइस मार्शल एसआरके नायर ने यह आशंका जाहिर की है. उन्होंने किसी भी आपाताकलीन स्थिति से निपटने के लिए सुविधाजनक स्थानों पर राहत हेलीकॉप्टरों के लिए ईंधन सहित विभिन्न राहत सामग्रियां एकत्र करने की जरुरत पर जोर देते हुए कहा, ‘‘इस पूरे क्षेत्र में ऐसी कई हिमनद झीलें मौजूद हैं और ऐसे में इस तरह की आपदाओं की पुनरावृति की बेहद अधिक आशंका है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें