7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मप्र में 92 लाख से अधिक मोबाइल नंबर एकत्र हुए

भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी एसएमएस के माध्यम से देने के लिए मतदाताओं से अब तक 92 लाख 23 हजार 291 मोबाइल नंबर एकत्र किये जा चुके हैं. निर्वाचन नामावली में मतदाताओं को अपनी स्थिति का पता लगाने के लिए एसएमएस की सुविधा उलपलब्ध कराई गई है. […]

भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी एसएमएस के माध्यम से देने के लिए मतदाताओं से अब तक 92 लाख 23 हजार 291 मोबाइल नंबर एकत्र किये जा चुके हैं. निर्वाचन नामावली में मतदाताओं को अपनी स्थिति का पता लगाने के लिए एसएमएस की सुविधा उलपलब्ध कराई गई है.

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार मतदाताओं को मोबाइल से एमपी स्पेस ईपीआईसी स्पेस एपिक कार्ड नंबर टाइप कर 51969 पर भेजने पर उन्हें उनकी स्थिति की जानकारी मिल जाएगी. मतदाताओं की सुविधा के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में 24 घंटे काल सेंटर भी संचालित किया जा रहा है. इस काल सेंटर में मतदाता अपने मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मध्यप्रदेश में एक चरण में ही 25 नवंबर को सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. प्रदेश में 25 नवंबर को 227 विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा लेकिन नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाडा में चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा.

विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मतदाता जागरुकता एवं शिक्षा का अभियान(स्वीप) चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत मतदान के 4 दिन पहले से वोडाफोन, टाटा डोकोमो, रिलायंस, आइडिया, बीएसएनएल, वीडियोकान, एयरटेल, एयरसेल के मोबाइल उपभोक्ताओं को कालर ट्यून के माध्यम से मतदाता जागरुकता के संदेश प्राप्त होंगे. इन संदेशों में प्रमुख रुप से ‘कुछ करिये न करिये,अपना वोट जरुर डालिए, जन-जन की है यही पुकार वोट डालो अबकी बार, मतदान आपका हक है. और जिम्मेदारी भी, आपका एक वोट भी अहम है. वोट जरुर करें, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’ जैसे नारे और संदेश शामिल है. मोबाइल फोन की कंपनियों को इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दे दिए गए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें