नयी दिल्ली : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में उस वक्त अजीब माहौल बन गया था जब लोग भाषण के बीच में ही उठकर जाने लगे थे. रविवार को राहुल ने भाषण देना शुरू किया ही था की लोग रैली को बीच में ही छोड़कर जाने लगे, इसे देखकर कांग्रेस के लोगों की हालत बिगड़ने लगी. मौके में मौजूद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने माहौल को संभालने की कोशिश की. उन्होंने लोगों से आग्रह किया, अभी मत जाइए, 10 मिनट राहुल को सुन कर जाइए, लेकिन लोगों का जाना नहीं रूका.
रैली में राहुल ने केवल छ: मिनट में ही अपना भाषण खत्म कर दिया. उनके भाषण में केवल दिल्ली सरकार की उपलब्धियां ही थी.