हैदराबाद : विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से एक वाहन के टकरा जाने के कारण, वाहन में सवार आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. ट्रक विपरीत दिशा में नेल्लोर जिले की ओर से आ रहा था.
नेल्लोर के पुलिस उपाधीक्षक के बाला वेकंटेश्वर राव ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह तड़के उस समय हुई जब एसयूवी का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराया. एसयूवी में सवार लोग नेल्लोर में एक धार्मिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि एसयूवी में सवार लोग पड़ोसी कडप्पा जिले के निवासी थे.