चोडावरम (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी ने जनसंपर्क कार्यक्रम में आज यहां सार्वजनिक रुप से कहा कि वह प्रदेश को ‘अविभाजित’ रखने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने पद के बारे में चिंतित नहीं हूं. मैं अविभाजित राज्य का समर्थन करुंगा. केंद्रको राज्य के विभाजन के अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए. अगर राज्य विभाजित हो गया तो इसका विकास नहीं होगा. देनों राज्यों को नुकसान झेलना पड़ेगा. दोनों क्षेत्रों में माओवाद बढ़ेगा.’’ उन्होंने कहा कि राज्य के विभाजन के बाद सीमांध्र से ज्यादा तेलंगाना क्षेत्र को नुकसान झेलना पड़ेगा.