14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने कहा, देश बेचने वाले से अच्छा है चाय बेचने वाला

रायगढ़: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर नेहरु-गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी उस व्यवस्था को बदलने की बात कहते हैं जो उनके पिता और दादी की बनाई हुई है और जिन्होंने कथित रुप से उसे अपने निजी फायदे के लिए तोड़ा मरोड़ा तथा […]

रायगढ़: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर नेहरु-गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी उस व्यवस्था को बदलने की बात कहते हैं जो उनके पिता और दादी की बनाई हुई है और जिन्होंने कथित रुप से उसे अपने निजी फायदे के लिए तोड़ा मरोड़ा तथा उसका दुरुपयोग किया.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने उस तंज का भी जवाब दिया जिसमें एक सपा नेता ने कहा था कि एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता. मोदी ने कहा ‘‘उन लोगों की तुलना में चाय बेचने वाला ज्यादा अच्छा है जो देश को बेचते हैं.’’ उन्होंने व्यंग्य किया ‘‘क्या देश को बेचने वाले शासक बन सकते हैं?’

उन्होंने कहा ‘‘शहजादे (राहुल गांधी) यहां आए थे और वह व्यवस्था बदलने की बात कर रहे थे. सबसे पहली बात, उन्हें यह पता होना चाहिए कि यह व्यवस्था उनके पिता (राजीव गांधी) और दादी (इंदिरा गांधी) तथा पिता के नाना (जवाहर लाल नेहरु) ने 60 साल में अपने शासनकाल में बनाई. ’’ मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक चुनाव रैली में अपने संबोधन में कहा ‘‘इन्हीं लोगों ने व्यवस्था बनाई. इन्हीं लोगों ने अपने निजी लाभ के लिए इसे तोड़ा मरोड़ा और इसका दुरुपयोग किया. जब उन्हें पता चला कि अब जाने का समय आ गया है तो वह व्यवस्था बदलने की बात कर रहे हैं.’’

छत्तीसगढ़ की रमन सिंह नीत सरकार पर राज्य में नक्सलवाद फैलाने के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आरोप की भी मोदी ने आलोचना की.उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी ही है जिसने राजग के शासनकाल में बनाए गए आतंकवाद निरोधक कानून को निरस्त किया था. देश में नक्सलवाद और आतंकवाद फैलाने के लिए उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

मोदी ने कहा ‘‘मैडम सोनिया जी, यह आपकी पार्टी है जिसने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा बनाए गए आतंकवाद निरोधक कानून को रद्द किया था. यह आप हैं जो आतंकवाद और नक्सलवाद को रोकने में नाकाम रही हैं और फिर आप यहां आती हैं तथा इसके लिए रमन सिंह पर दोष मढ़ती हैं… वाह, क्या बात है. गलतियां आप करें और दोष हम पर मढ़ें.’’ भाजपा नेता ने ‘‘पशुपति(नेपाल)से भारत में तिरुपति तक’’ नक्सलवाद के प्रसार के लिए कांग्रेस सरकार से जवाब मांगा.

उन्होंने राज्य में कृषि क्षेत्र का पर्याप्त विकास न करने के लिए राज्य सरकार पर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों के संदर्भ में कहा ‘‘मैडम, कृपया अपना गृह कार्य करने के बाद यहां आएं. अगर आपको जानकारी नहीं है तो कृपया रमन सिंह जी के साथ बैठिये और फिर आइये. कृपया इस तरह के बयान न दें, यह देश के गौरव और प्रतिष्ठा का सवाल है.’’

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ न केवल अपने लिए बल्कि आसपास के तीन राज्यों के लिए चावल उत्पादन करता है.उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ‘‘या तो मोदी के लिए खुदाई या फिर सोने के लिए खुदाई’’ करने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि इन दिनों कई कांग्रेस नेता और ‘‘1,000 से अधिक अनुसंधानकर्ता’’ उन्हें अपशब्द कहने के लिए उनके भाषणों का विशलेषण करने टेलिविजन कैमरों के सामने बैठ कर सार्वजनिक बहसों में हिस्सा लेते हैं.

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उनका समर्थन करने के लिए विख्यात गायिका लता मंगेशकर पर कुछ कांग्रेस नेताओं की प्रतिकूल टिप्पणियों के मुद्दे पर मोदी ने कहा कि इससे फासीवाद का अहसास होता है और यह लोकतंत्र के मानकों के प्रतिकूल है.मोदी ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम की, विदेश में दिए गए इस कथित बयान के लिए आलोचना की कि भारत पिछले 5,000 साल से एक गरीब देश है. मोदी ने वित्त मंत्री की देश के बारे में जानकारी पर सवाल उठाया.

उन्होंने कहा ‘‘देश के वित्त मंत्री होने के बावजूद देश के बारे में उनके ज्ञान पर मीडिया की कृपा के चलते, किसी ने सवाल नहीं उठाए. भगवान राम और भगवान कृष्ण के समय से ही भारत एक समृद्ध देश के तौर पर जाना जाता रहा है.’’मोदी ने लोगों से महात्मा गांधी का सपना पूरा करने को कहा. उन्होंने दावा किया कि बापू चाहते थे कि भारत को आजादी मिलने के तत्काल बाद कांग्रेस पार्टी को खत्म कर दिया जाए क्योंकि वह मानते थे कि पार्टी अपना लक्ष्य हासिल कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें