10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरून ने कहा, भारत के साथ ब्रिटेन के रिश्तों में है जुनून

कोलकाता : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने आज कहा कि भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में जुनून है क्योंकि दोनों देश एक जैसी संस्कृति, वाणिज्य एवं एक जैसा लोकतंत्र साझा करते हैं.भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), कलकत्ता में छात्रों को संबोधित करते हुए कैमरून ने कहा,‘‘दोनों देशों के रिश्तों के बीच एक जुनून है. इसलिए पिछले […]

कोलकाता : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने आज कहा कि भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में जुनून है क्योंकि दोनों देश एक जैसी संस्कृति, वाणिज्य एवं एक जैसा लोकतंत्र साझा करते हैं.भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), कलकत्ता में छात्रों को संबोधित करते हुए कैमरून ने कहा,‘‘दोनों देशों के रिश्तों के बीच एक जुनून है.

इसलिए पिछले साढ़े तीन साल में मैं तीन दफा भारत आया हूं. इस दौरान भारत से ज्यादा मैंने सिर्फ बेल्जियम की यात्रा की है जहां यूरोपीय संघ का मुख्यालय है.’’ श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) में हिस्सा लेने के लिए जाते समय कैमरून कुछ देर के लिए कोलकाता में रुके.

कैमरून ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद और चरमपंथ की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और दोनों को आपसी विकास के सफल रास्ते तलाशने चाहिए. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि हम साथ काम कर सकते हैं और अपने पसंद के मामलों में साझेदार बन सकते हैं.’’कैमरून ने कहा कि वह सही जगह आए हैं क्योंकि जॉन मेजर (कंजरवेटिव पार्टी के ही सदस्य और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री) भी यहां आए थे.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करनी है.कैमरून ने कहा कि कई चीजें ऐसी हैं जिनकी जरुरत कोलकाता को है. उन्होंने कहा,‘‘इस खूबसूरत शहर में बड़े मौके हैं और आधारभूत संरचना, नदियों और जलमार्गों में सुधार की जरुरत है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें