बाकुबा : इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में आज शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई.सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट शिया बहुल इलाके सादिया में किया गया. यहां बड़ी संख्या में लोग मुहर्रम महीने की 10 वीं तारीख :आशुरा: के मौके पर जमा हुए थे.
उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में 65 लोग घायल भी हुए हैं. आशुरा के दिन शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किया गया यह तीसरा हमला था. पुलिस और चिकित्सक सूत्रों ने कहा कि बगदाद के दक्षिणी इलाके हाफ्रियाह में हुए विस्फोटों में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि किरकुक में हुए दोहरे धमाकों में पांच लोग घायल हो गए.