नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर में सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह की तस्वीर का उपयोग करने पर सेना ने अपना विरोध दर्ज कराया है. सेना ने कहा है इसके लिए वह चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएगी. पोस्टर में विक्रम सिहं को शहीदों को सलामी देते हुए दर्शाया गया है.
इस बात से नाराज कांग्रेस ने भी भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक सेना भी इस मुद्दे को चुनाव आयोग के सामने उठाने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक इस दिशा में अंतिम फैसला सेना मुख्यालय में उच्चतर स्तर पर किया जाएगा, क्योंकि यह दो बड़े राजनीतिक दलों से जुड़ा मुद्दा है.कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा भड़काऊ विज्ञापन जारी करने पर पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की. इस विज्ञापन में राष्ट्रध्वज और सेना प्रमुख के तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि कांग्रेस ने उसकी नकारात्मक छवि पेश करने वाले इस विज्ञापन को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क किया है.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.