10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ : बारुदी सुरंग विस्फोट में बीएसएफ के दो जवान समेत तीन की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारुदी सुरंग विस्फोट कर सीमा सुरक्षा बल के वाहन को उड़ा दिया है. इस घटना में बीएसएफ के दो जवानों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है तथा डॉक्टर समेत दो अन्य घायल हैं. राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारुदी सुरंग विस्फोट कर सीमा सुरक्षा बल के वाहन को उड़ा दिया है. इस घटना में बीएसएफ के दो जवानों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है तथा डॉक्टर समेत दो अन्य घायल हैं.

राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने आज यहां बताया कि सुकमा जिले के सुकमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांझीपारा और बडेशेट्टी मार्ग में आज नक्सलियों ने चुनाव संपन्न कराकर वापस लौट रहे सीमा सुरक्षा बल के वाहन को निशाना बनाकर बारुदी सुरंग में विस्फोट कर दिया.

इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार बीएसएफ के दो जवान और वाहन चालक की मौत हो गयी. वहीं डाक्टर समेत दो लोग घायल हो गये हैं.

विज ने बताया कि राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान कार्य को संपन्न कराकर बीएसएफ के जवान वाहन में लौट रहे थे. वाहन जब मार्ग में पुल के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने बारुदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में वाहन चालक समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये थे.

अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा घायलों को वहां से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरु की गयी. इस दौरान वाहन चालक और बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो गयी.

विज ने बताया कि घटना में घायल हुए दो अन्य व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल में नक्सल विरोधी अभियान चला रहा है.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर तथा राजनांदगांव क्षेत्र की 18 सीटों के लिए सोमवार को मतदान कराया गया. इस दौरान नक्सलियों ने मतदान प्रभावित करने के लिए यहां तैनात पुलिस दलों और मतदान दलों को निशाना बनाने की कोशिश की थी.

सोमवार को नक्सली हमले में दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गयी वहीं कांकेर जिले में बारुदी सुरंग विस्फोट में छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान घायल हो गया. वहीं पुलिस दल ने क्षेत्र से भारी मात्रा में बारुदी सुरंग बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, मतदान के बाद मतदान दलों और पुलिस दलों की सुरक्षित वापसी पुलिस के लिए चुनौती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें