नयी दिल्ली : भाजपा ने सीबीआई सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण पर निराशा जताते हुए आज आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही इस जांच एजेंसी पर यह कह कर दबाव बना रहे हैं कि उसे नीतिगत मुद्दों की जांच नहीं करनी चाहिए.
पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, देश सीबीआई सम्मेलन में प्रधानमंत्री के कल के भाषण से निराश हुआ है. यह आश्वासन देने की बजाय कि नीति और उसे लागू करने में पारदर्शिता बरती जाएगी, उन्होंने नीति की आड़ में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर सीबीआई को दबाव में लाने का प्रयास किया.
उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के बारे में कहा कि यह धोखाधड़ी का मामला था, नीति का नहीं, क्योंकि सरकार ने 2008 में इस सीमित संसाधन को 2001 के दाम पर बेच दिया. सरकार ने नीति में ही भ्रष्टाचार डाल दिया. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इसी तरह 2006 में सरकार ने कोयला ब्लॉक आवंटन का निर्णय किया लेकिन उन ब्लॉक को निजी पार्टियों को मनमाने ढंग से आवंटित किया गया.
उन्होंने कहा कि इन पहलुओं की जांच की जरुरत है और नीति के नाम पर उन पर पर्दा नहीं डाला जा सकता है. भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने यह कह कर भ्रष्टाचार को सही ठहराने का प्रयास किया है कि जब विकास और वृद्धि होती है तो भ्रष्टाचार बढ़ता है. यह अस्वीकार्य है. जावडेकर ने कहा, नीति के नाम पर भ्रष्टाचार को सही बताने की हम भर्त्सना करते हैं.