बिलासपुर (छत्तीसगढ़): किसी भी राज्य में चुनाव से पहले अंतिम क्षण में सत्ता पक्ष द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों का आदेश दिए जाने की कहानी आम है और बिलासपुर भी इस मामले में कोई अपवाद नहीं है. छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में एक बिलासपुर, जहां 19 नवंबर को चुनाव होने जा रहा है, में जीर्ण शीर्ण सड़कों की मरम्मत और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने जैसे कई काम होते देखे जा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में पिछले दस वर्षों से बिलासपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा उम्मीदवार अमर अग्रवाल को यहां शहर की महापौर एवं कांग्रेस उम्मीदवार वाणी राव से विकास की कमी सहित कई अन्य मुद्दों पर कड़ी चुनौती मिल रही है.
राव ने यहां जनसंपर्क कार्यक्रम शुरु किया है और बिलासपुर विधानसभा के प्रत्येक हिस्से में जाकर मतदाताओं से मिलने की कोशिश कर रही हैं.उन्होंने कहा, ‘‘यहां से भाजपा के जीतने वाले विधायक स्वास्थ्य मंत्री है. तब भी बावजूद सड़कों की सेहत खराब पड़ी है. सत्ताधारी पार्टी ने युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया. मुझे पूरा विश्वास है कि लोग अपनी बेहतरी के लिए इस चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर सत्ता तक पहुंचाएंगे.’’