जेइइ मेन 2014
नयी दिल्ली : आइआइटी, एनआइटी व ट्रिपल आइटी में एडमिशन के लिए प्रस्तावित ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेइइ) मेन 2014 के ऑनलाइन फार्म अब 26 दिसंबर तक भरे जायेंगे. पहले यह तारीख 16 दिसंबर थी. टेस्ट के आयोजक सीबीएसइ ने आखिरी तारीख का सर्कुलर जारी कर दिया है. वेबसाइट का लिंक भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन फार्म भरा जाना है. फार्म भरने की प्रक्रि या 15 नवंबर से शुरू होगी.
जेइइ मेन का ऑफलाइन आयोजन छह अप्रैल 2014 को होगा. बीइ/बीटेक का फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स का पहला पेपर सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक होगा. बीआर्क/ बी. प्लानिंग का दूसरा पेपर 2 से 5 बजे तक होगा. इस एंट्रेंस टेस्ट का ऑनलाइन फार्म भरने वाले सामान्य, ओबीसी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये और एससी, एसटी एवं सभी संवर्ग की लड.कियों को 500 रु पये फीस जमा करनी होगी.