नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में अपना रोड शो किया. उन्होंने इस दौरान दिल्ली के लोगों से अपनी पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की. केजरीवाल दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों का दौरा किया. उन्होंने इस अभियान को ‘झाड़ू चलाओ, बेईमान भगाओ’ का नाम दिया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद के दौड़ में नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी इस बार के चुनाव में केजरीवाल को प्रमुखता से ले रही हैं. कांग्रेस की उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अभी तक घोषणा नहीं की हैं की इस बार कहां से चुनाव लड़ेंगी.