अमृतसर: घटना के करीब 24 साल बाद कोल इंडिया ने पश्चिम बंगाल के महाबीर खान में फंसे 65 लोगों को बचाने के लिए अपने एक सेवानिवृत प्रधान अभियंता को सम्मानित किया है.
कोलकाता में कोल इंडिया के 39 वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान एक नवंबर को सेवानिवृत प्रधान इंजीनियर जसवंत सिंह गिल को ‘खान में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए विशेष उल्लेखनीय योगदान पुरस्कार’ दिया गया और उन्हें एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया.
पश्चिम बंगाल में रानीगंज के महाबीर खान में 16 नवंबर, 1989 को पानी भर जाने के बाद 65 खनिक फंस गए थे। गिल ने विशेष प्रणाली से उन सभी की जान बचायी थी.
वर्ष 1991 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामस्वामी वेंकटरमण ने गिल को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक प्रदान किया था लेकिन कोल इंडिया ने 24 साल बाद अब जाकर उन्हें उनके साहस के लिए सम्मानित किया.