14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवाकर चोरी पर सरकार की पैनी नजर

चेन्नई : सेवा कर चोरी करनेवालों को सख्त चेतावनी देते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि आर्थिक घपलेबाजी करनेवालों की सरकार के पास पर्याप्त जानकारी है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा, सरकार को एक सख्त संदेश देना है कि इस तरह का उल्लंघन करनेवाले बच कर […]

चेन्नई : सेवा कर चोरी करनेवालों को सख्त चेतावनी देते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि आर्थिक घपलेबाजी करनेवालों की सरकार के पास पर्याप्त जानकारी है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा, सरकार को एक सख्त संदेश देना है कि इस तरह का उल्लंघन करनेवाले बच कर नहीं निकल सकते. इसलिए, हमने उन्हें गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि देश भर में सेवा कर की कथित चोरी मामले में हाल ही में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

वित्त मंत्री शनिवार को यहां व्यापार एवं उद्योग, सेवा संघों और वाणिज्य एवं उद्योग मंडलों के साथ सेवा कर अनुपालन पर बजट में घोषित स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन योजना (वीसीइएस) पर आयोजित परिचर्चा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार अब सलाहकार सेवाओं, सूचना प्रौद्योगिकी और रियल इस्टेट जैसे उन सेवा क्षेत्रों पर पैनी नजर रखेगी, जिनमें लंबे समय से सेवा कर चोरी की आशंका है.

वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने चेन्नई जैसे विभिन्न शहरों में अनुबंध सेवा, रख-रखाव व मरम्मत सेवा एवं सलाहकार सेवाओं, आइटी, रियल इस्टेट, खनन, परिवहन, विज्ञापन, भंडारण, मानव शक्ति, भरती एवं सुरक्षा सेवाओं जैसे क्षेत्रों में लंबे समय से सेवा कर चोरी को नोटिस किया है.

उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि यह पूरे देश में हो रहा है. ऐसा विश्वास करने की कोई वजह नहीं है कि यदि एक क्षेत्र कोलकाता में कर भुगतान नहीं कर रहा है, तो वही क्षेत्र चेन्नई में नियमों का अधिक अनुपालन कर रहा होगा.

* सरकार के पास कर चोरों की पूरी जानकारी

वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा कि स्थायी खाता संख्या (पैन) आने के बाद सरकारी विभागों के बीच सूचनाओं का काफी आदान-प्रदान होता है. उनके पास काफी जानकारी है. हमारे पास आर्थिक अपराध करनेवालों के बारे में पूरी जानकारी है. हालांकि, विभाग की कुछ सीमाएं होने से हम प्रत्येक अपराधी तक नहीं पहुंच सकते, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम नहीं जानते कि क्या गड़बड़ी हो रही है.

* 50 लाख से अधिक कर चोरी पर ही गिरफ्तारी

चिदंबरम ने कहा कि गिरफ्तारी का आदेश उसी स्थिति में दिया जाता है, जब किसी ने 50 लाख अथवा इससे अधिक राशि सेवा कर के तौर पर जुटायी, लेकिन उसे सरकार के खाते में जमा नहीं किया. बताइए, इस तरह के व्यक्ति के साथ कोई नरमी बरती जानी चाहिए? यह कम राशि नहीं है. वह इस धन को अपने पास रखे हैं और उसका इस्तेमाल भी करते हैं. यह एक तरह से सरकार की तरफ से ब्याज रहित ऋण हुआ.

* ईमानदार नागरिक बनें, ईमानदार करदाता बनें

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, हम गड़बड़ी करनेवाले तक पहुंच जायेंगे. लेकिन, मैं नहीं चाहता कि आप में से कोई अपराधी हो. मैं चाहता हूं कि आप सभी ईमानदार नागरिक बनें, ईमानदार करदाता बनें. हम आपकी मदद के लिए हैं. जब कभी भी मैं इस विभाग का प्रभारी रहा हूं, हम सरकार के लिए राजस्व बढ़ाने में कामयाब रहे हैं.

* बिना ब्याज और जुर्माने के चुकायें सेवा कर

10 मई, 2013 को सरकार ने शुरू की सेवा कर स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन योजना (वीसीइएस). इसमें व्यापारियों को सरकार ने एक अक्तूबर, 2007 से 31 दिसंबर, 2012 तक का बकाया सेवा कर बिना ब्याज और बिना जुर्माने के चुकाने की सहूलियत दी है.

* जो लोग स्वेच्छा से कर नहीं चुका रहे, उनके लिए एक अवसर है. हम उन्हें एक बेहतर पैकेज देंगे. उन्हें आगे आना चाहिए. प्रक्रिया के पूरा होने पर मुझे उम्मीद है कि 17 लाख में से बड़ी संख्या में लोग करदाता बन जायेंगे.

पी चिदंबरम, वित्त मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें