कानपुर : कांग्रेस पर आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन को खुली छूट दिये जाने वाले भारतीय जनता पार्टी नेता नरेंद्र मोदी के बयान पर आज करारा जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने आज कहा कि क्या अब तक किसी भाजपा नेता को आतंकी हमलों से कोई खरोंच तक आयी है. मोदी को ऐसा गैर जिम्मेदाराना आरोप लगाने से पहले चार बार सोचना चाहिए.
शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आतंकवाद से लड़ी है और उसने अपने बड़े- बड़े नेता खोये हैं. उन्होंने भाजपा और मोदी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा कभी आतंकियों से लड़ी नही बल्कि उनके आगे समर्पण किया है जब एनडीए के शासन काल में विमान हाईजैक करके कंधार अफगानिस्तान ले जाया गया था तो सरकार के मंत्री जेल में बंद आतंकियों को खुद छोड़ने कंधार गये थे. वहां उन्होंने तालिबान को पैसा देकर समझौता किया था.
कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी किस आधार पर कांग्रेस पर आतंकी संगठन को खुली छूट देने का आरोप लगा रहे हैं. देश की जनता उनसे जानना चाहती है कि देश में जब एनडीए की सरकार तो आतंकावादियों को कंधार छोड़ने और तालिबान को पैसा देने के मामले में उनका आतंकी संगठनों से क्या समझौता हुआ था. केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला आज कानपुर के ग्रीनपार्क में 27 नवंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले एक दिवसीय मैच की तैयारियों का जायजा लेने आये थे.