10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंतेवाड़ा में 20 किलोग्राम की बारुदी सुरंग बरामद

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने 20 किलोग्राम की एक बारुदी सुरंग बरामद की है.दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र खरे ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के कुंआकोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंजेमार गांव के करीब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय आद्यौगिक सुरक्षा बल और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त दल […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने 20 किलोग्राम की एक बारुदी सुरंग बरामद की है.दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र खरे ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के कुंआकोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंजेमार गांव के करीब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय आद्यौगिक सुरक्षा बल और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त दल ने आज सड़क किनारे 20 किलोग्राम की एक बारुदी सुरंग बरामद की है.

खरे ने बताया कि पुलिस दल आज मतदान दलों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए सड़क की सुरक्षा में तैनात था. इस दौरान पुलिस दल को दंतेवाड़ा से कुंआकोडा को जोड़ने वाली सड़क पर बारुदी सुरंग मिलने की जानकारी मिली. जानकारी के बाद पुलिस ने सड़क किनारे एक कंटेनर से बारुदी सुरंग को बरामद कर लिया. पुलिस ने यहां से लगभग 100 मीटर वायर और एक स्विच भी बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि माओवादी मतदान दल और पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने के लिए यहां बारुदी सुरंग बिछा रहे थे. लेकिन पुलिस बल की मुस्तैदी के कारण बम को वहीं छोड़कर फरार हो गए. पुलिस बम को नष्ट कर रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा बल के जवान यहां सड़क से बारुदी सुरंग को हटाने और नक्सली साजिश को नकाम करने की कोशिश कर रहे है.

राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के 18 विधानसभा सीटों के लिए इस महीने की 11 तारीख को मतदान होगा. राज्य में चुनाव की घोषणा के साथ ही नक्सलियों ने भी चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. राज्य में तैनात सुरक्षा बल के जवान लगातार क्षेत्रों से बारुदी सुरंग बरामद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें