नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता अभियान को हरियाणा सरकार ने सफल बनाने के लिए एक अहम योजना की शुरुआत की है. योजना के तहत सरकार ने घोषणा की है कि खुले में शौच करने वालों को कुछ खास पदों पर सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी.
दरअसल डिस्ट्रिक्ट रुरल डेवलपमेंट एजेंसी, कुरुक्षेत्र की ओर से ब्लॉक को को-ऑर्डिनेटर्स,क्लस्टर मोटिवेटर्स के पद पर आवेदन के लिए यह नियम बनाया गया है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदकों की योग्यता न्यूनतम ग्रेजुएट होने के साथ-साथ घर में शौचालय रखने वालों और खुले में शौच नहीं करने वालों को वरीयता दी जाएगी ऐसा कहा गया है.
एक अधिकारी ने जानकारी दी की इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को यह लिख कर देना होगा कि उनके घर में शौचालय है और खुले में शौच नहीं करते हैं. ज्ञात हो प्रधानमंत्री मोदी ने देश में स्वच्छता लाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. इसी के तहत हरियाणा सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है.