नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि विपक्षी नेता मुद्दों पर अपनी दृष्टि पर चर्चा करने के बजाय प्रतिमाएं बनाने जैसी चीजों पर चर्चा कर रहे हैं.
सिब्बल ने कहा, ‘‘हम देश में जो चर्चा सुन रहे हैं वह यह है कि आपने यह किया, आपने वह किया, आपने देश बरबाद किया. मुद्दों पर चर्चा करें.’’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक विमर्श आलोचना और विरोध पर ज्यादा घूम रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य पर, शिक्षा पर आपकी क्या दृष्टि है? अर्थव्यवस्था पर आपकी क्या दृष्टि है? कोई इसपर चर्चा नहीं कर रहा है कि उनकी वैकल्पिक दृष्टि क्या है.’’ सिब्बल ने कहा, ‘‘और जो चर्चा की जा रही है वह यह है कि हम एक प्रतिमा बनाना चाहते हैं. वह प्रतिमा, यह भावना है, आप अपने दिल में रखें. एका की भावना दिल से निकलती है या क्या प्रतिमाएं गढ़ कर इसे पैदा किया जा सकता है.’’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता वस्तुत: गुजरात में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे उंची प्रतिमा बनवाने की मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना का जिक्र कर रहे थे.