नयी दिल्ली : ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बात पर विचार करना चाहिए कि नरेंद्र मोदी अगर चुनाव हार गये, तो उनका क्या होगा. उन्होंने कहा कि मोदी ऐसे तानाशाह हैं जिनकी चुनाव में हार के बाद दुर्गति होने वाली है. राहुल तो चुनाव हार कर भी सरवाइव कर सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी को सियार और कांग्रेस को विशाल हाथी कह डाला.
एक विदेशी न्यूज एजेंसी को दिये गये इंटरव्यू में जयराम रमेश ने हालांकि राहुल के कामकाज के तरीके को लेकर भी निराशा जतायी. उन्होंने कहा, राहुल बहुत ज्यादा आगे की बात करते हैं. वह सिस्टम की बात करते हैं, ढांचे की बात करते हैं, उसे बदलने की बात करते हैं. वह आगे की सोच रहे हैं, जबकि इस वक्त चुनाव सिर पर है.’