10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दी विधानसभा अध्यक्ष को श्रद्धांजलि

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि यह देश एवं प्रदेश की अपूरणीय क्षति है. चौहान ने आज यहां अपने एक शोक संदेश में कहा है कि रोहाणी अपने क्षेत्र के एक बेहद लोकप्रिय नेता थे और […]

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि यह देश एवं प्रदेश की अपूरणीय क्षति है.

चौहान ने आज यहां अपने एक शोक संदेश में कहा है कि रोहाणी अपने क्षेत्र के एक बेहद लोकप्रिय नेता थे और उम्मीद थी कि 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में वह पिछली बार की अपेक्षा दोगुने मतों से विजयी होंगे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.

रोहाणी को उन्होंने संसदीय ज्ञान का ज्ञाता बताते हुए कहा कि लगातार दस साल तक राज्य विधानसभा के विभिन्न सत्रों का कुशलता एवं प्रखरता से संचालन किया. वह हमेशा निष्पक्ष और सभी सदस्यों विशेषकर नये सदस्यों को प्रोत्साहित किया करते थे.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह राहुल ने रोहाणी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश ने एक लोकतांत्रिक, कुशल और योग्य विधानसभा अध्यक्ष खो दिया है.

उन्होंने आज यहां अपने एक शोक संदेश में कहा कि संसदीय प्रक्रियाओं और परंपराओं के साथ सदन चलाने का कौशल रोहाणी की पूंजी थी. वह सदन में तनावपूर्ण माहौल को सहज बनाने में कई बार अपनी हाजिर जवाबी और चुटकियों का उपयोग करते थे, जिससे कितना भी तनाव हो, माहौल सामान्य हो जाता था.अजय ने कहा कि उनके निधन से हमने एक संसदीय ज्ञाता और एक बेहतर इंसान खो दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें