उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दबंगों ने 13 साल की एक लड़की से कथित रुप से सामूहिक बलात्कार किया और इसका विरोध करने पर उसके भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी तथा पिता को घायल कर दिया.अपर पुलिस अधीक्षक सर्वानन्द सिंह यादव ने आज यहां बताया कि फतेहपुरा चौरासी थाना क्षेत्र में 13 साल की एक लड़की कल रात शौच के लिये निकली थी. रास्ते में महेन्द्र कुमार, नन्द किशोर तथा अवधेश कुमार नामक व्यक्तियों ने तमंचे से आतंकित करके उससे खेत में कथित रुप से बलात्कार किया.
यादव ने बताया कि लड़की के चीखने-चिल्लाने पर उसका भाई तथा पिता मौके पर पहुंचे. विरोध करने पर अभियुक्तों ने पिता-पुत्र को बेइन्तहा मारा-पीटा जिससे उसका 25 वर्षीय भाई गम्भीर रुप से घायल हो गया और जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने महेन्द्र और नन्द किशोर को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.